CCE Exam Date 2022-23 / UG College Examination Schedule 2023
तो हेलो नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस आर्टिकल में दोस्तों अगर आप ही जीवाजी यूनिवर्सिटी के छात्र हैं और आप बीए बीएससी या बीकॉम कर रहे हैं, तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही मददगार होने वाली है।
UG College Examination Schedule 2023 :
दोस्तों जीवाजी यूनिवर्सिटी द्वारा एग्जामिनेशन शेड्यूल 2022 23 को जारी किया गया है जिसमें उन्होंने PG/UG के कॉलेजेस के लिए टाइम टेबल जारी किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि की यूजी कॉलेज के फाइनल ईयर के एग्जाम 1 अप्रैल 2023 से 18 अप्रैल 2023 तक पूरे कराए जाएंगे तथा यूजी सेकंड ईयर के छात्रों के लिए यह पेपर 3 अप्रैल 2023 से प्रारंभ होकर 16 अप्रैल 2023 को खत्म हो जाएंगे तथा यूजी कॉलेज फर्स्ट ईयर के एग्जाम 5 अप्रैल 2023 से आरंभ होकर 17 अप्रैल 2023 को समाप्त हो जाएंगे
PG College Examination schedule 2023:
इन कॉलेजों की की वार्षिक परीक्षाएं 20 अप्रैल 2023 से प्रारंभ होकर 16 मई 2023 तक चलेंगी
Jiwaji University CCE Exam :
जैसा कि दोस्तों आपको पता होगा कि जीवाजी यूनिवर्सिटी द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था जिसमें आप सब को बताया गया था कि जीवाजी यूनिवर्सिटी 1 दिसंबर से 30 दिसंबर तक में CCE की परीक्षाएं कराएगी जाएंगी। दोस्तों अगर आप भी b.a. तृतीय वर्ष में हैं तो आपके सीसीई एग्जाम की डेट जारी कर दिए गई है जिसमें पहला पेपर आपका आधार पाठ्यक्रम का रहेगा।
बीएससी तृतीय वर्ष के सी सी ई के पेपर के टाइम टेबल की कोई जानकारी नहीं दी गई है और ना ही बीकॉम तृतीय वर्ष के सी सी ई पेपर के टाइम टेबल की जानकारी दी गई.
CCE Exam kya hai?
इसका full form (Continuous and Comprehensive Evaluation) इसका मतलब सतत और व्यापक मूल्यांकन होता है, या यह कह सकते हैं कि जो विश्वविद्यालय जैसे यूजी पीजी कॉलेज मैं अर्धवार्षिक परीक्षाएं भी कह सकते हैं,। जैसे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) भारत में राज्यों द्वारा किए गए मूल्यांकन की एक अवधि है सीसीई का मतलब है पूरे शैक्षणिक साल मे Students के हर कमजोर पहलू का मूल्यांकन स्कूल में उसकी परीक्षा के माध्यम से जारी रहता है उसी प्रकार सीसीई द्वारा कॉलेज के छात्रों का मूल्यांकन किया जाता है
कॉलेज में सीसी का क्या मतलब है?
हिंदी में सीसीए का मतलब होता है स्वतंत्रता व्यापक मूल्यांकन। सीसीई द्वारा छात्रों का मूल्यांकन किया जाता है कि वे अपनी वार्षिक परीक्षाओं में कितना इसको कर सकते हैं इसके मूल्यांकन के लिए सीसीई परीक्षा करवाई जाती हैं
तथा छात्रों के कॉन्फिडेंस को बनाए रखने के लिए सीसीई की परीक्षा करवाई जाती हैं।
सीसीई को कब लागू किया गया?
सतत का व्यापक मूल्यांकन Continuous and Comprehensive Evaluation सीबीएसई द्वारा भारत के स्कूलों में मूल्यांकन के लिए लागू की गई एक योजनाहै जिसे 2009 मैं लागू किया गया.
